छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

अनुकंपा नियुक्ति जल्द निराकरण के संबंध में सीएम साहब से भेंट

आज अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्षा माधुरी मृगे , शांति साहू, प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद चतुर्वेदी, सदस्य गण डोमन कुमार ,विनोद कुमार आज अनुकंपा विषय को लेकर

 

सीएम हाउस में माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात किये माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिए हैं कि जल्द आपका निराकरण होगा
छत्तीसगढ़ अनुकंपा संघ की प्रदेश अध्यक्षा माधुरी मृगे लगातार शासन से मुलाकात करते आ रही हैं
बीजेपी मंत्री गण से लगातार बातचीत के माध्यम प्रयास से टीईटी जो पात्र परिजन थे उनका भी निराकरण करवाई है
और अब जो पीड़ित परिवार टीईटी नहीं कर पाए हैं उनकी बात को लगातार शासन तक पहुंचाकर योग्यता अनुसार अनुकंपा नियुक्ति के निराकरण के लिए मुलाकात किए हैं
दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजन वह पीड़ित परिवार है जिन्होंने पूर्ववर्ती सरकार में रायपुर राजधानी बूढ़ा तालाब में लगातार 307 दिन आंदोलन किए
और छत्तीसगढ़ में यह प्रदेश में पहला आंदोलन था जो विधवा बहन शांति साहू ने मुंडन कराया
इस प्रदर्शन में बीजेपी ने पूर्ण समर्थन किए इस आंदोलन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह और कई दिग्गज नेताओं ने समर्थन दिए
आज बीजेपी शासन में लगातार हम अनुकंपा संघ के पदाधिकारी बातचीत के माध्यम से निराकरण करवा रहे हैं
माननीय मुख्यमंत्री जी संवेदनशील मामले का जल्द निराकरण करेंगे ये जल्द आश्वाशन दिए हैं

Related Articles

Back to top button