भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ संघ ने कुंवर मानवेन्द्र सिंह परिहार सभापति, उत्तर प्रदेश विधान परिषद से की भेंट
किसान मुद्दों पर हुई व्यापक एवं सार्थक चर्चा

रायपुर। भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव कमल सिंह कुशवाह की पहल पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक में कुँवर मनवेन्द्र सिंह परिहार, सभापति – उत्तर प्रदेश विधान परिषद से शिष्टाचार भेंट एवं किसानों से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की गई। इस अवसर पर संजय दुबे, संयोजक भारतीय जनता पार्टी (उ. प्र.) गजराज सिंह परिहार प्रधान, देवरी प्रतापपुरा (उ.प्र.) विशेष रूप से उपस्थित हुए
बैठक में किसानों के हितों से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिनमें
1. किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सुनिश्चित कराने के लिए ठोस व्यवस्था।
2. प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को त्वरित राहत और मुआवज़ा।
3. सिंचाई सुविधाओं और जल प्रबंधन के विस्तार हेतु योजनाएँ।
4. खाद-बिजाई सामग्री की अनियमितता और मूल्य नियंत्रण पर कार्यवाही।
5. किसानों की वास्तविक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकारी योजनाओं का सरल क्रियान्वयन शामिल रहा।
सभापति श्री परिहार ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को सरकार स्तर पर प्राथमिकता से उठाया जाएगा और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ के सचिव कमल सिँह कुशवाह ने बताया कि बैठक सौहार्दपूर्ण, सकारात्मक और पूर्णतः किसान हित केंद्रित रही। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय किसान यूनियन किसानों की आवाज़ और अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत रहेगा।



