छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

चक्रवाती तूफान मोंथा का असर,छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज

 

रायपुर। बंगाल की खाड़ी पर तैयार हुए चक्रवाती तूफान के सिस्टम ने प्रदेश के मध्य व दक्षिणी हिस्से में मौसम का मिजाज बदल दिया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को चक्रवाती सिस्टम से दक्षिण के कुछ हिस्से में झमाझम बारिश होने की संभावना है। दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश और एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना भी है। राजधानी रायपुर में भी सुबह से आसमान पर काले बादल छाये हुए हैं,नम हवाएं चल रही हैं और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो रही है।  मौसम विभाग के अनुसार, इसके साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ में ही 60-70 किमी प्रति घंटे की गति से लेकर 80 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवा चलने की संभावना है। मौसम में आया यह बदलाव 29 अक्टूबर को भी जारी रहेगा। मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवा चलने की संभावना है। उधर आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक  ने  बताया कि चक्रवात ‘मोंथा’ के तट से टकराने से एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।तटीय जिलों में बारिश और तेज आंधी चल रही है। तटीय जिलों में आंधी के साथ बारिश हो रही है।जैसे-जैसे यह तूफान जमीन के पास पहुंचेगा और तेज होता जाएगा। पिछले छह घंटों में चक्रवात 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ा और शाम तक यह विशाखापत्तनम से लगभग 560 किलोमीटर दूर था तथा मंगलवार सुबह तक इसके एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। उन्होंने बताया, चक्रवाती तूफान 28 अक्टूबर की शाम या रात में एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में काकीनाडा के पास आंध्र प्रदेश के तट को पार कर सकता है।

Related Articles

Back to top button