छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

रायपुर के इस हमर अस्पताल में मरीज खुद सिरिंज खरीदकर लाने पर मजबूर, 3 महीने से नहीं हो रही सप्लाई

रायपुर के मठपुरैना स्थित हमर अस्पताल में अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पिछले 3 महीने से सिरिंज उपलब्ध नहीं है, ऐसे में इंजेक्शन लगवाने के लिए मरीजों को बाहर से सिरिंज खरीदकर लाना पड़ता है। इस अस्पताल में सिरिंज की सप्लाई नहीं की जा रही है।


रायपुर: 
शहर के मठपुरैना स्थित हमर अस्पताल में पिछले तीन महीनों से सिरिंज की सप्लाई बंद है। बुनियादी चिकित्सा सुविधा के तहत उपलब्ध होने वाली यह सामग्री अब मरीजों को निजी दुकानों से खरीदनी पड़ रही है। अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय की कमी का सीधा असर मरीजों पर पड़ रहा है।

अस्पताल में प्रतिदिन 100 से 160 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। अधिकांश गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार यहां इलाज कराते हैं। जांच, दवा देने और ड्रेसिंग जैसी प्रक्रियाओं में सिरिंज आवश्यक होती है। बावजूद इसके अस्पताल में यह मूल सामग्री तक उपलब्ध नहीं है।
ओपीडी, ड्रेसिंग रूम, लेबर रूम और लैब जांच सभी जगह सिरिंज की कमी का असर है। नर्सें मरीजों को इलाज शुरू करने से पहले बाहर की दुकान से सिरिंज खरीदकर लाने की सलाह दे रही हैं।

कई मरीजों ने बताया कि उनके पास अतिरिक्त खर्च की क्षमता नहीं होती। सिरिंज की कमी के कारण कई बार जांच और इलाज में देरी हो रही है।

गर्भवती और बुजुर्ग मरीज अधिक परेशान
गर्भवती महिलाओं को नियमित जांच और टीकाकरण के दौरान मजबूरी में सिरिंज खरीदनी पड़ रही है। कई बुजुर्ग मरीज पैदल ही अस्पताल आते हैं, उन्हें बाजार जाकर सिरिंज खरीदने में भी परेशानी होती है। ऐसे मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है।
स्वास्थ्य विभाग सिर्फ भरोसा दिला रहा
पूछने पर स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए टेंडर के चलते सप्लाई अटकी हुई है और जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। हालांकि कब तक सामग्री उपलब्ध हो जाएगी, इसका स्पष्ट जवाब नहीं मिला।

Related Articles

Back to top button