छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

भूपेश के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे विधायक

 

रायपुर।  राजधानी रायपुर में रविवार की शाम एक बार फिर से राजनीति गर्म हो गई। दरअसल, बीजेपी ओबीसी वर्ग के नेता सिविल लाइन थाना पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। अपनी शिकायत में इन नेताओं ने लिखा कि भूपेश बघेल ने तेली समाज का अपमान किया है। दरअसल, रायपुर ग्रामीण से विधायक मोतीलाल साहू के नेतृत्व में ये सामाजिकजन सिविल लाइन थाना पहुंचे थे। अपनी शिकायत में बीजेपी ओबीसी वर्ग ने लिखा की भूपेश बघेल ने तेली समाज का अपमान किया है। भूपेश है तो भरोसा है नामक पेज से तेली समाज को गाली दी गई है। भूपेश बघेल जातीय अशांति फैलाना चाहते हैं। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि वीडियो में सीएम साय का भी अपमान किया गया है। आपत्तिजनक गाना डालकर सीएम साय का अपमान किया गया है। बता दें कि पुलिस को लिखे गए शिकायत में कहा गया है कि इस बार प्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने जातीय समर्थकों के साथ प्रदेश में बड़े पैमाने पर जाति आधारित भेद पैदा कर अशांति फैलाना चाहते हैं। हम सब ने देखा है कि कांग्रेस में अपने प्रतिद्वंदी ताम्रध्वज साहू की प्रतिद्वंदिता को तत्कालीन मुख्यमंत्री बघेल ने ‘साहू बनाम बघेल’ का विषय बनाने की लगातार कोशिश की थी। अब प्रदेश में बुरी तरह पराजित होने के बाद वह पुन: ऐसे ही षडय़ंत्र में लग गए हैं। पत्र में आगे कहा है कि उन्होंने जो पोस्ट किया है उसको देखकर ऐसा लगता है कि सीधे तौर पर तेली समाज को गाली दी गई है। साथ ही प्रदेश के लोकप्रिय और ऐतिहासिक जनादेश से चुनकर आए पहले आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भी अपमानित करने की साजिश रची गई है। जिससे विभिन्न समाजों में गहरा आक्रोश है।

Related Articles

Back to top button