छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
Trending

सारथी सिंधी समाजसेवी संस्था द्वारा की गयी झूलेलाल सरोवर में हनुमान चालीसा के साथ दरियाशाह की आरती

 

रायपुर। सारथी सिंधी समाजसेवी संस्था द्वारा दिनांक 23.04.2023 दिन रविवार को कटोरा तालाब स्थित
झूलेलाल सरोवर में हनुमान चालीसा के साथ दरियाशाह की आरती का आयोजन किया गया ।
जिसमें महिला, पुरुष एवं बच्चों के साथ समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य लोग सपरिवार उपस्थित
हुए। दरियाशाह की आरती कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की गई। इस दौरान रविवार को जिनका जन्मदिन था उनको उपहार भी बांटा गया ।
इसमें संस्था की ओर से प्रमुख रूप से सुरेश दोदवानी, विजय बठेजा, महेश बृजवानी, राजेश रतनानी, मुकेश यवानी, इंदु गोधवानी, सुरेश सुखीजा, अमर चंदनानी, रवि पंजवानी, प्रेमप्रकाश मंध्यानी, इंद्र रूपरेला उपस्थित थे। इनके अलावा कुछ पंचायतों के अध्यक्ष (मुखीगणी) उपिस्थत हुए।
उपरोक्त जानकारी संस्था के सुरेश रतनानी द्वारा दी गई ।

Related Articles

Back to top button