छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

बिहार चुनाव में जुटे केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार से प्रेरित जनकल्याणकारी मॉडल को बिहार में साझा

 

रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की विजय सुनिश्चित करने छत्तीसगढ़ से शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधि-विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव बिहार में सक्रिय रूप से जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। वे छपरा और बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विभिन्न गांव, बाजार, समाज के बीच पहुंचकर जनता से संवाद कर रहे हैं। मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व तर और बिहार में डबल इंजन की सरकार के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का सुशासन मॉडल, दोनों ही प्रदेशों में विकास की नई मिसाल बन रहे हैं। बिहार की जनता को भी उसी पारदर्शी, जनसेवी और परिणाममुखी शासन का लाभ मिलेगा।

उन्होंने छपरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती छोटी कुमारी के समर्थन में व्यापारियों, युवाओं और आम नागरिकों से मुलाकात कर छठ पर्व की में शुभकामनाएं दी तथा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए को एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया। जनसम्पर्क के दौरान मंत्री यादव ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व सुधार किए हैं, जो अब हर घर तक पहुँच चुके हैं।

उन्होंने गांव गांव में प्रचार के दौरान मतदाताओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुनः एनडीए सरकार बनाकर बिहार को विकास की नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने में सहयोग करें। एक दिन पूर्व ही मंत्री गजेन्द्र यादव सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक में शामिल हुए, जहाँ आगामी 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के छपरा आगमन को लेकर जनसभा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा किये। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन, महाराजगंज लोकसभा प्रभारी और मध्यप्रदेश केबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिगरीवाल, छत्तीसगढ़ से केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, विधायक रिकेश सेन, विधायक भावना बोहरा, क्षेत्र के विधायक, सांसद, मोर्चा प्रभारी, संयोजक, विस्तारक एवं जिलाध्यक्षगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button