अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

नेपाल में आरोप से घिरे वित्त मंत्री के इस्तीफे से सत्ताधारी गठबंधन की छवि धूमिल

टैक्स दर तय करने में गड़बड़ी के आरोपों से घिरे नेपाल के वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा के इस्तीफे को सत्ताधारी गठबंधन के लिए एक तगड़ा झटका माना जा रहा है। ये घटना उस समय हुई है, जब नेपाल की तमाम राजनीतिक पार्टियां अगले आम चुनाव के समीकरण बैठाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। शर्मा का संबंध कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओइस्ट सेंटर) से है, लेकिन उनके इस्तीफे को प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के लिए भी झटका माना जा रहा है।

शर्मा पर आरोप है कि इस वर्ष मई में अगले वित्त साल का बजट पेश करने से पहले टैक्स दरों में बदलाव के लिए उन्होंने दो अनधिकृत व्यक्तियों की मदद ली। इस तरह उन्होंने वित्तीय अनुशासन को भंग किया। कई विशेषज्ञों ने इसे ‘वित्तीय अपराध’ बताया है। शर्मा ने अपने इस्तीफे का एलान संसद में किया। उन्होंने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया, लेकिन कहा कि वे इस्तीफा दे रहे हैं, ताकि जांच प्रक्रिया निर्बाध ढंग से आगे बढ़ सके। 

Related Articles

Back to top button