छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

संदीप साहू फिर आकाश तिवारी, फिर संदीप साहू अब फिर आकाश तिवारी नेता प्रतिपक्ष

रायपुर। कल सामान्य सभा है इससे पहले रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी दौड़ में अब आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में सभापति सूर्यकांत राठौर ने मान्यता देते हुए पत्र जारी कर दिया है। बता दें पहले संदीप साहू नेता प्रतिपक्ष बने फिर आकाश तिवारी,फिर विरोध में कांग्रेस पार्षद लामबंद हुए और फिर संदीप को नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया। इस बीच पीसीसी चीफ ने निगम में पत्र भेजा था कि आकाश तिवारी ही नेता प्रतिपक्ष के रुप में पार्टी की ओर से अधिकृत हैं। इसकी घोषणा आज हो गई। अब संदीप व समर्थक कांग्रेस पार्षदों का क्या रुख होता है कल सुबह तक पता चल पायेगा। निगम में कांग्रेस के आठ पार्षद हैं। वैसे जानकारी मिली है कि संदीप के समर्थक पार्षद गुप्त जगह पर बैठक ले रहे हैं वही सामाजिक बैठक भी टिकरापारा में किसी जगह पर हो रही है।

Related Articles

Back to top button