Sri Lanka Fuel Crisis Live: श्रीलंका में दो दिनों तक पूरी तरह बंद रहेगी ईंधन की आपूर्ति, ये है वजह
श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच एलआईओसी देश में पेट्रोलियम पदार्थों का खुदरा कारोबार करने वाली एक मात्र कंपनी है। आपको बता दें कि श्रीलंका सरकार की ऑयल कंपनी सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के पंप देश की फॉरेक्स रिजर्व की कमी के कारण 27 जून से बंद पड़े हैं।
गौरतलब है कि समुद्रतटीय देश श्रीलंका की लगभग 2 करोड़ 20 लाख की आबादी इन दिनों गभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है। आपको बता दें कि बीते 24 जून को अपना एक शिपमेंट देश नहीं पहुंच पाने के बाद सीपीसी अब तक तेल के शिपमेंट के लिए दूसरा ऑर्डर जारी नहीं कर सकी है।
लंका आईओसी के प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता ने कहा है कि हमें सरकार की ओर से सलाह दी गई है कि हम आने वाले दो दिनों में देश में होने वाले प्रदर्शनों और आंदोलानों की आशंका को देखते हुए अपने आपूर्ति और संचालन के कार्यों को रोक दें। इसके बाद कंपनी ने शुक्रवार और शनिवार के लिए ईंधन वितरण के कार्य को रोक दिया है।
अमर उजाला