छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

अवैध रूप से शराब परिवहन करते आरोपी रामकृष्ण वर्मा गिरफ्तार

सच तक इंडिया रायपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नशे पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री व परिवहन करने वालों पर समस्त थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 05.09.2024 को थाना धरसींवा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि धरसींवा सिलतरा क्षेत्र में स्थित देशी शराब दुकान पास मोटर सायकल में सवार एक व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से शराब रखा है तथा शराब बिक्री/परिवहन करने की फिराक में घुम रहा है, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी धरसींवा के नेतृत्व में थाना धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करते हुए व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रामकृष्ण वर्मा निवासी सिलयारी धरसींवा जिला रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने/परिवहन करने के संबंध में रामकृष्ण वर्मा से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी रामकृष्ण वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से *45 पौवा देशी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एन एफ/5655 जुमला कीमती लगभग 1,25,000/- रूपये* जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमंाक 482/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – रामकृष्ण वर्मा पिता दशरथ वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी अखरापारा कुरूद सिलयारी पुलिस चौकी सिलयारी थाना धरसींवा जिला रायपुर।

Related Articles

Back to top button