आईपीएल की तर्ज पर छग में एसएसी प्रीमियर लीग सीजन 1 का आयोजन

रायपुर। आईपीएल की तर्ज पर छग में एसएसी प्रीमियर लीग सीजन 1 का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के तौर पर गुरचरण सिंह होरा मौजूद रहे… यह टूर्नामेंट 2 मार्च से जोरा ग्राउंड में शुरू होगा जिसमें रायपुर से कुल 14 टीमें और 210 प्लेयर हिस्सा ले रही है… यह ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें सभी वर्गों के लोगों को मौका दिया जा रहा है, जिसे पांच कैटेगरी में बांटा गया है जो खिलाड़ी 40 प्लस की उम्र में है उन्हें प्लैटिनम प्लेयर बनाया गया है और बाकी खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के हिसाब से गोल्ड, सिल्वर, सुपर सिल्वर और डायमंड कैटेगरी में बांटा गया है…आईपीएल की तर्ज में आज टूर्नामेंट का ऑक्शन हुआ जिसमें सभी 14 टीमों ने प्लेयर को उनकी प्रतिभा के हिसाब से खरीदा… यह ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें सभी फ्लेयरों को मौका दिया जाना अनिवार्य है… यह टूर्नामेंट प्रो सॉफ्टबॉल से खेला जाएगा जो की ड्यूस बॉल से मिलता जुलता है, इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार एक लाख 21 हजार द्वितीय पुरस्कार 81 हज़ार सहित सभी वर्गों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।