छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

लोहे के चाकू के साथ आरोपी शेख अमान गिरफ्तार

आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 486/24 दर्ज कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत की गई है कार्यवाही

सच तक इंडिया रायपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के साथ साथ जुआ, सट्टा, चाकू लेकर घुमने वाले अपराधी एवं अन्य अपराधांे पर रोक लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 04.09.2024 को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति न्यायालय परिसर केंटीन के पास जेब में चाकू लेकर घुम रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सूचना की तस्दीक कर आरोपी को चाकू के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। सूचना पर तत्काल थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहूंचकर शेख अमान नामक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 01 नग लोहे का चाकू जप्त कर आरोपी शेख अमान के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 486/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी– *शेख अमान पिता शेख असलम उम्र 24 साल पता पता ईदगाह भाठा, गली नंबर 12, सीताक्षी मंदिर के पास, थाना आजाद चौक, रायपुर

Related Articles

Back to top button