सस्ती शराब से महिलाओं को हिंसा,शराब के दुष्परिणामों का सामना करना पड़ेगा-मिथिलेश बघेल महिला प्रदेश अध्यक्ष, AAP
महिला सशक्तिकरण की बात और सस्ती शराब ऐसा दोहरा मापदंड क्यों- गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष, AAP

रायपुर।आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू जी और श्रीमति मिथलेश बघेल महिला प्रदेश अध्यक्ष ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश की सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा है कि आज महिला दिवस के अवसर पर राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण पर बात करती है वहीं दूसरी तरफ सरकार ने शराब को सस्ता कर दिया है और शराब की बिक्री बढ़ाने की कोशिश की जा रही है जिससे शराब पीने वालों की संख्या बढ़ेगी और इन्हीं महिलाओं का अंत तक घर बर्बाद होगा। राज्य सरकार का ऐसा दोहरा मापदंड ठीक नहीं है। प्रदेश की महिलाएं इस विषय पर चुप हैं, जबकि यह मुद्दा लाखों महिलाओं के लिए रोज़मर्रा की समस्या बन चुका है, और इसके कारण परिवारों में हिंसा, झगड़े और समाज में अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न हो रहा है।
श्रीमती मिथिलेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने सरकार बनने पर प्रदेश में 500 रूपये में सिलेंडर देने की बात कही थी लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार अपना वादा भूल गयी है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि सभी को 500 रूपये में सिलेंडर दिया जाए और आने वाली होली में भी एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाए जैसा कि भाजपा सरकार ने वादा किया था।
गोपाल साहू जी ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण का केवल एक पहलू राजनीतिक क्षेत्रों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व नहीं है, बल्कि यह उस समाज में प्रत्यक्ष बदलाव लाने के साथ जुड़ा हुआ है, जहां महिलाओं को रोज़ाना शराब, हिंसा और नशे के दुष्परिणामों का सामना करना पड़ता है। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर, सरकार से आग्रह करती है कि अगर सच में महिलाओं को सशक्त बनाना है तो वह शराब बिक्री को लेकर अपनी नीति में बदलाव करे और इसे महिलाओं, बच्चों और पूरे समाज के हित में नियंत्रित करे। साथ ही, शराब की दुकानों को सार्वजनिक स्थानों से दूर करने के कदम उठाए, ताकि बच्चों और परिवारों को इससे होने वाली मानसिक और शारीरिक हानि से बचाया जा सके।