छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

अलग अलग साईबर ठगी के मामलों में पीड़ितो को कराया गया ठगी के होल्ड रकम कुल 5,31,126/- रूपये वापस

थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही

सच तक इंडिया रायपुर साईबर ठगी की घटना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष सिंह के द्वारा साईबर सेल/क्राईम सहित सभी थाना प्रभारियों को साइबर ठगी के मामलों को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करने ,एवम पीड़ित को ठगी की रकम वापस कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा साइबर ठगी के मामले में थाने में रिपोर्ट प्राप्त होने पर सेंट्रल गवर्मेंट के पोर्टल www.cyber crime.gov.in मे रिपोर्ट कार्यवाही किया जाकर ठगी की रकम होल्ड कराई जा कर होल्ड रकम वापस करने संबंधी कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में थाना सिविल लाईन को आवेदक अजय यादव, राजकुंवर, बॉबी बग्गा, वीरेन्द्र कुमार, रवि भवानी का अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध साईबर ठगी किये जाने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुआ था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगी रकम को अलग अलग खातों में होल्ड कराया जाकर पीड़ितों को कुल 5,31,126/- रूपये वापस कराया गया है। यह कार्यवाही लगातार जारी है।

Related Articles

Back to top button