कलिंगा विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वी स्मृति 2.0 पत्रिका का विमोचन हुआ

रायपुर 11 मार्च 2025। कलिंगा विश्वविद्यालय के IEEE WIE AG MP अनुभाग, IEEE KU SB और छात्र कल्याण डीन (DSW) ने 8 मार्च 2025 (शनिवार) को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस अवसर पर सेमिनार हॉल में डीन, विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष और आईसीआईसीआई बैंक के विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में पत्रिका ‘वी स्मृति 2.0’ का विमोचन किया गया।
सेमिनार हॉल के प्रवेश द्वार पर सभी अतिथियों का तिलक आरती द्वारा स्वागत किया गया। सेमिनार हॉल में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। आईईईई एमपी सेक्शन की सचिव एवं अध्यक्ष महिला इंजीनियरिंग एजी तथा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल (आईक्यूएसी) की निदेशक डॉ. विजयलक्ष्मी बिरादर, छात्र कल्याण की प्रभारी डीन लेफ्टिनेंट विभा चंद्राकर ने आईसीआईसीआई बैंकों से आए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईईईई एमपी सेक्शन के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) जीएस तोमर और हैदराबाद की नेचर बायो प्लास्टिक पर्यावरणविद् की संस्थापक सुश्री प्रतिभा भारती ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थीं। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित किया और ऑनलाइन माध्यम से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।
डॉ. विजयलक्ष्मी ने बताया कि पत्रिका के लेख तीन देशों, 17 राज्यों की महिला प्रतिभागियों द्वारा लिखे गए तथा सभी आयु वर्ग की महिलाओं ने पत्रिका के लिए लेख लिखे। पत्रिका में स्वस्थ जीवन, तनाव प्रबंधन, सकारात्मकता, रचनात्मक सोच और अपने लिए समय जैसे पांच खंड शामिल हैं। पत्रिका में कुल 118 लेख शामिल किए गए। संकायों को ई-प्रतियां उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम के दौरान कुल 80 प्रतिभागी उपस्थित थे।
आईसीआईसीआई बैंक की ओर से विशेष अतिथि श्री इरशाद कुरैशी ने शेयर बाजार और आईसीआईसीआई बैंक की लोकप्रिय निवेश योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान श्री इरशाद कुरैशी, श्री सुशांत साहू क्षेत्रीय प्रमुख और अन्य उपस्थित थे। श्री सुशांत साहू को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए समूह फोटोग्राफी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।