अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : एन माही फिल्म प्रोडक्शन एवं मालती देवी फाउंडेशन में नारी शक्ति को सौंपी जिम्मेदारी
देश, समाज और कार्यक्षेत्र में नारी शक्ति सर्वोपरि : मोहित साहू

रायपुर। एन माही फिल्म प्रोडक्शन एवं मालती देवी फाउंडेशन के फाउंडर मोहित साहू अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश व प्रदेश के नारी शक्ति को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही एन माही फिल्म प्रोडक्शन एवं मालती देवी फाउंडेशन में नारी शक्ति को जिम्मेदारी सौंपी। निर्माता मोहित साहू ने कहा की देश, समाज और कार्यक्षेत्र में नारी शक्ति सर्वोपरि है। जब मै अपने ऑफिस के बेटी समान महिलाओं को देखता हूं तो मुझे यह एहसास होता है कि महिलाएं सिर्फ घर नहीं बल्कि देश, समाज और घर परिवार के साथ कार्यक्षेत्र में ऑफिस को भी बखूबी से संभालता है। हर मुश्किल फैसलों को खूबसूरत तरीके से मैनेज करती है।
छत्तीसगढ़ी संगीत इंडस्ट्री के पहली महिला संगीतकार मोनिका वर्मा एक प्रतिभावान कलाकार, एक प्रशिक्षित गायिका जिन्होंने 2016 में जी टीवी के सारेगामापा के हिस्सा रहे। मोनिका के एल्बम सांग मोहिनी 200 मिलियन बार देखे है, छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड में भी काम कर रहे ऐसे प्रतिभा और मेहनत के दम पर सफलता दिलाया है।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी आंचल गोस्वामी एन माही ओटीटी के सफर में कदम से कदम मिलाकर चल रही है। इसकी अगुवाई में ओटीटी के पूरा छत्तीसगढ़ में 25 ब्रांच की शुरुआत करने जा रही है। जिसमें से 10 ब्रांच की शुरूआत हो चुकी है। इसके साथ 500 से अधिक महिला और पुरुष कर्मचारी की टीम तैयार किया गया है। आंचल गोस्वामी के इस अभूतपूर्व नेतृत्व क्षमता से प्रभावित होकर एन माही के फाउंडर मोहित साहू ने एन माही प्रोडक्शन के मीटिंग के अध्यक्षता करने के लिए अधिकृत किया है।
अनिकृति चौहान एक ऐसा नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार अभिनेत्री और मॉडल जो छत्तीसगढ़ी फिलिम इंडस्ट्री ला नया आयाम में पहुंचाया है। अनिकृति के फिल्म जैसे मुझे तुमसे प्यार है, ले चल नदिया के पार, प्रेम सुमन, हंस झन पगलीफैंस जाबे “36गढ़ के हैंडसम” “डार्लिंग प्यार झुकता नहीं, मैं दीया तैं मोर बती , इस्कक मा रिस्क हे, चल हट कोनो देख लिही ने दर्शक का दिल जीता है। एन माही फिल्म प्रोडक्शन के आगामी फिल्म जानकी और नंदिनी देवी जो की पूरे भारत में रिलीज होेगी जो महिलाओं पर केंद्रित है। जिसमें अनिकृति चौहान के अदाकारी देखने को मिलेगी।
जयंती मनहर जो की छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के अदाकारा है जिन्होंने बी ए सेकंड ईयर से अपन फिल्मी सफर की शुरूआत की। आज लगातार सफलता की ओर बढ़ रही है। अंगार काली, आशिक माया वाले में सहयोगी एवं बीए सेकंड ईयर, डार्लिंग प्यार झुकता नहीं, आई लव यू 2, बीए फाइनल ईयर में में द्वितीय लीड में नजर आई है। अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। और अब अभिनय के साथ साथ निर्देशन में भी हाथ आजमाने की तैयारी कर रही है।
मॉडल व ब्यूटीशियन शश्िा वर्मा एन माही िफल्म प्रोडक्शन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही एन माही के आगामी फिल्म आर रामा, माधव में मुख्य किरदार में नजर आने वाली है।
नारी शक्ति को दी जिम्मेदारी
एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन महिला दिवस पर मालती देवी फाउंडेशन के आंचल गोस्वामी सलाहकार,अनिकृति चौहान महिला ब्रांड अम्बेसडर, मोनिका वर्मा दुर्ग – भिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष, नेहा शर्मा, उपाध्यक्ष और जागेश्वरी मेश्राम सचिव नियुक्त किए है। वहीं मॉडल, एक्ट्रेस एवं ब्यूटीशियन मिस शशि वर्मा को एन माहि फिल्म्स प्रोडक्शन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में सदस्य बनाया है। इसके अलावा एन माही ओटीटी के याशिका रेलवानी को कोरबा ब्रांच के ब्रांच हेड, दीपा उपाध्याय दुर्ग – भिलाई ब्रांच के ब्रांच हेड नियुक्त किया गया है।