छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
शा उ मा वि पथरी में घर घर हरियाली के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया


रायपुर। घर घर हरियाली के अन्तर्गत शा उ मा वि पथरी में जनपद सदस्य मानसिंग पथरी सरपंच प्रीति सोनी स्कूल प्राचार्य पारथ वर्मा,ईक्को क्लब प्रभारी गंगा शरण पासी,साधना उपाध्याय, माधुरी वर्मा,अरूणा खूटे,सायतोडे,सर,तारक सर,साहू सर सभी स्टाफो द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया। घर घर हरियाली के अन्तर्गत शिक्षिका गंगा शरण पासी ने अपने घर पर भी फूलदान पौधे रोपे व स्कूल में जाकर भी पौधे बच्चों के साथ लगाए, सरपंच प्रीति सोनी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।



