छत्तीसगढ़प्रमुख खबरेंमनोरंजन स्वास्थ्य एवं स्पोर्ट्स
छत्तीसगढ़ी फिल्म आखिरी फैसला का पोस्टर विमोचन 1 सितम्बर को
रायपुर प्रेस क्लब में दोपहर 1 बजे होगा आयोजन
सच तक इंडिया रायपुर। भाई भाई फिल्म एवं श्रद्धा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म आखिरी फैसला का पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम रायपुर प्रेस क्लब में 1 सितम्बर 2024 को दोपहर 1 बजे आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी कलाकार, सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। फिल्म के निर्माता यामिनी गणपत्ति देवांगन, डी.के. देवांगन एवं मुख्य कलाकार रवि साहू, हीरोईन दीक्षा जायसवाल एवं सोनाली सहारे भी शामिल होगी।
इस फिल्म में बॉलीवुड के कलाकार दीपक सिर्क (प्रलयनाथ गेंडा स्वामी फेम) अब्दुल गफार खान जिन्होने रामायण सिरियल में कुंभकरण का रोल अदा किया है।
निर्माता डीके देवांगन एवं गणपति देवांगन का कहना है कि इस फिल्म की कहानी कुछ अलग हटकर है जो दर्शको को पसंद आयेगी इसके गीत भी लाजवाब है जो आपका मन मोह लेंगे।