जिला प्रशासन धमतरी समाज कल्याण विभाग और रेड क्रॉस सोसायटी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का किया सम्मान

धमतरी। जिला प्रशासन धमतरी समाज कल्याण विभाग और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बी के सरिता बहन जी , श्रीमती रोक्तिमा यादव जी सीईओ जिला पंचायत, श्रीमती मेघा टेंभुरकर जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,श्रीमती रेशमा खान जी उप आयुक्त आदिवासी विभाग, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस सोनाली ओस्तवाल द्वारा अपने उद्बोधन से महिलाओ का मार्गदर्शन कर मोमेंटो प्रदान कर हौसला बढ़ाया गया ,कार्यक्रम में ऊषा गुप्ता लेडीज़ क्लब संचालिका , प्रभा श्रीवास्तव लीनेस क्लब अध्यक्ष , डॉ सरिता दोषी सार्थक स्कूल अध्यक्ष, सूर्या लुंकड़ महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गनाइजेशन अध्यक्ष, रमा अग्रवाल अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष,तारा झवर माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष ,कनक शाह गुजराती महिला मंडल अध्यक्ष, पार्वती वाधवानी अध्यक्ष सिंधी समाज महिला मंडल, तरला दमाहे राष्ट्रीय महिला मंडल अध्यक्ष लोधी समाज, लीनेस जानकी गुप्ता कृति फाइन आर्ट्स एंड वेलफेयर सोसायटी ,कांता राठी,प्रिया पंजवानी वरिष्ठ समाजसेविका , डॉ मंजू गुप्ता फिजियोथैरेपिस्ट सरस कृष्ण हॉस्पिटल, डॉ रचना पदमवार मनोरोग चिकित्सक जिला अस्पताल, डॉ प्रीति चांडक क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट,निरीक्षक उमा देवांगन, डॉ आरती उपाध्याय सहयोग श्रृंखला, डॉ वर्णिका शर्मा चे पर्सन जन जातीय अध्ययन समूह, डॉ रूना शर्मा आरना फाउंडेशन, डॉ भरवी वैष्णव प्रशासनिक अधिकारी सी जी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नीलम सिंग सखी फाउंडेशन , डॉ आशा माकड़े सीपीआरएफ, शिफा अली नारी चौपाल, शालिनी सौरभ चितलांगिया ,कविता राठी,कांता सिंघानिया वनबंधु परिषद आदि का सम्मान किया गया कार्यक्रम में श्वेता लाहोटी ,अनिता मित्तल ,ममता गोयल ,श्रद्धा कश्यप ,नेहा गोयल,ज्योति शांडिल्य ,पुष्पलता इंगोले आदि उपस्थित रहे ।
स्वालंबी दिव्यांग महिला सम्मान:
“पंख ही काफी नहीं आसमान के लिए हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ान के लिए ”
संतोषी विशनोई – दिव्यांग चैनल
लालेश्वरी साहू – सिलाई सेंटर
विशाखा ध्रुव – महिला समूह
बिगेश्वरी मानिकपुरी – टीचर
सरस्वती साहू -लेडीज़ टेलर
विजय लक्ष्मी शर्मा – कंप्यूटर ऑपरेटर
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश तिवारी उप संचालक समाज कल्याण विभाग ने की एवम आभार प्रदर्शन डॉ शैलेंद्र कुमार गुप्ता सह संचालक रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा किया गया ,कृति फाइन आर्ट्स के नन्हे कलाकार अर्शिया गोयल ,संस्कृति गुप्ता ,समृद्धि गुप्ता द्वारा अतिथियों को शक्ति स्वरूपा नारी पेंटिंग भेट की गई ,मंच का संचालन रेड क्रॉस सदस्य जानकी गुप्ता द्वारा किया गया।
