निर्देशक उदय कृष्ण की मल्टीस्टारर फिल्म “कुरुक्षेत्र ” सुपर स्टार करण खान साथ दिखाई देगी महाराष्ट्र क्वीन पूजा साहू



रायपुर। साई कृष्ण प्रोडक्शन बिलासपुर निर्माता निर्देशक उदय कृष्ण की आगामी फ़िल्म कुरुक्षेत्र में ,पूजा दमदार अभिनय करते हुवे दिखाई देगी.
पूजा ने बताया की ने अपने के रियर की शुरूवात मॉडलिंग से प्रारम्भ कर अभिनय की ओर कदम रखा ,उन्होंने मिस नागपुर व मिस महाराष्ट्र का ख़िताब २०१८ व २०१९ में जीता है व उनकी कला क्षेत्र में भी रुचि के चलते, मराठी सिनेमा में भी अभिनय किया उनकी फ़िल्म “फिरस्तु” का चयन अवार्ड हेतु भी हुआ छत्तीसगढ़ी भाषा में “कुरुछेत्र “उनकी पहली मल्टीस्टरर फ़िल्म है जिसमें वह मेगा स्टार करण खान के साथ डेब्बू कर रही हैं पूजा मूलतःछत्तीसगढ़ के कवर्धा क्षेत्र की रहने वाली हैं फ़िल्म के डायरेक्टर उदय कृष्ण की पारखी नज़र उन पर पड़ी फिर उन्होने इस फ़िल्म में मौक़ा दिया..फिल्म में एक्शन स्टार दिलेश साहू एवं ज्योत्स्ना ताम्रकर की रोमांटिक जोड़ी भी दमदार अभिनय करते दिखाई देंगे …विलेन की भूमिका में क्रांति दीक्षित अवं अजय पटेल की जुगलबन्दी व कसडोल नरेश अलोक मिश्रा भी फिल्म में अहम् किरदार में अभिनय करते दिखाई देंगे.