मुख्यमंत्री व राज्यपाल को पत्र में भ्रष्ट अनुविभागीय अधिकारी नरेंद्र बंजारा की जांच होने तक तहसीलदार बनाने की मांग की-शेखर साहू

रायपुर। कांग्रेस नेता व प्रदेश सचिव शेखर साहू , पिछड़ा वर्ग विभाग ने कहा कि पता नही भ्रष्ट अनुविभागीय अधिकारी नरेंद्र बंजारा के ऊपर किसका हाँथ हैं , किसके आशीर्वाद से दागी अधिकारी नरेंद्र बंजारा को SDM बना दिया गया। नरेंद्र बंजारा ने तहसीलदार आरंग रहते हुये एक भू माफिया से मिलकर न जाने कितने किसानों के जमीन को हड़प लिया हो , इसी बात का आवाज आरंग तहसील के ग्राम बैहार निवासी प्रेमीचंद साहू व उनके छोटे भाई शब्दशरन साहू ने उठाया तो नरेंद्र बंजारा ने रातों रात अपने मजिस्ट्रेट होने का फायदा उठाते हुये , थाना प्रभारी आरंग के सहयोग से फर्जी केश बना कर धारा 151 , 107 – 116 में दोनों भाई को 28 मई 2021 को जेल भेज दिया था , जिसे 09 दिन बाद 07 जुलाई 2021 को रिहा किया गया गया था। तत्कालीन तहसीलदार नरेंद्र बंजारा ने भू माफिया के साथ मिलकर शिक्षक प्रेमीचंद साहू व उनके छोटे भाई शब्दशरन को 09 दिन के लिये जेल भेज दिया था , इसलिये बाकी और लोग डर में नरेंद्र बंजारा के खिलाफ शिकायत नही किया था, परन्तु नरेंद्र बंजारा के खिलाफ तिल्दा तहसील में रहते हुये आरोपियों से पैसे लेंन देन कर पिडिता आशा देवी साहू के साथ जो हरकत नरेंद्र बंजारा ने किया था , जिसका शिकायत प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी तक होने के बाद मामला का जांच में माननीय आयुक्त महोदय रायपुर संभाग रायपुर ने तत्कालीन तहसीलदार नरेंद्र बंजारा को दोषी पाया और उनके खिलाफ 01/02/2022 को विभागीय जांच का आदेश दिया हैं। इसलिये जांच होते तक , हाई कोर्ट बिलासपुर में मामले के निराकरण होते तक तत्कालीन तहसीलदार नरेन्द्र बंजारा को तत्काल SDM के पद से हटाकर तहसीलदार बनाया जाये। मांग करने वालो में प्रमुख रूप से , अखिल भारतीय तैलिक महासभा महिला प्रकोष्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति ममता साहू , प्रदेश साहू संघ रायपुर के न्याय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आनंद राम साहू जी , जिला साहू संघ रायपुर के ऑडिटर श्री तुलेश साहू , जिला रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष श्री अशोक कुमार यादव , तहसील साहू संघ आरंग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लुकेश साहू सहित सैकड़ों लोगों ने बंजारा को अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा , जिला बलौदाबाजार के पद से हटाकर तत्काल तहसीलदार बनाने की मांग माननीय कलेक्टर महोदय बलौदाबाजार , विधायक भाटापारा को तत्काल संज्ञान में लेना चाहिये , और भ्रस्ट अधिकारी को SDM के पद से हटाये जाने की मांग किया है।
