रायपुर। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस राहुल गाँधी द्वारा कौरव समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में आज शुक्रवार को अखिल भारतीय कौरव समाज युवाओं ने पुतला दहन किया । राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी से अपने शब्दों को वापस लेने की मांग की। और समाज से माफ़ी माँगने को कहा।
अखिल भारतीय कौरव युवा महासभा के बैनर तले हरेंद्र कौरव ,अमित कौरव , प्रदीप कौरव हरिओम कौरव , रणजीत कौरव , प्रशांत कौरव और अमित साहू ने बड़ा प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी भी की। युवा महासभा के पदाधिकारी हरेंद्र ने कहा अगर राहुल गांधी राष्ट्रीय स्तर पर माफी नहीं मांगेंगे तो छत्तीसगढ़ में आगे समाज से जुड़े सैकड़ों युवा सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरेंगे। इसके लिए आगे कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।