ताजा खबरमनोरंजन स्वास्थ्य एवं स्पोर्ट्स
India-Pak T20 WC में फिर आमने सामने


इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर से होगा, जिसका फाइनल 13 नवंबर को होगा. बताया गया है फाइनल मुकाबले के टिकट्स भी लगभग पूरे बिक चुके हैं.
भारत और पाकिस्तान टीमें टूर्नामेंट में अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही खेलेंगी. यह मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा. वहीं, इससे पहले भी यह दोनों टीमें एक और मैच खेलेंगी. यह मुकाबला एशिया कप के तहत खेला जाएगा. हालांकि अब तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.