अवैध चौपाटी हटाना ही होगा, वरना लड़ाई दिल्ली तक – मूणत

रायपुर/ साइंस कॉलेज मैदान में बनाए जा रहे चौपाटी को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। पूर्व मंत्री ने नगर निगम पर निशाना साधा है और निर्माण को अवैध बताकर दिल्ली तक की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है। गुरुवार को साइंस कॉलेज मैदान के पास पत्रकारों से बातचीत करते हुए मूणत ने कहा , बिना किसी स्वीकृति के निर्माण कराया जा रहा है और इसमें केंद्र सरकार से आने वाली स्मार्ट सिटी के पैसों को बर्बाद किया जा रहा है। एजुकेशन हब वाले जगह में इस तरह के अवैध निर्माण से अपराधिक मामले बढ़ेंगे। महापौर और तमाम अफसर अवैध निर्माण को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं उनके पास कोई जवाब नहीं है। आम जनता के हितों के पैसे को बर्बाद करते हुए सुरक्षित वातावरण बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि जब तक चौपाटी नहीं हटाया जाएगा वह धरना पर बैठे रहेंगे। अगर दिल्ली तक जाना पड़े तो भी आंदोलन जारी रखेंगे। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री ने कलेक्टर से अवैध निर्माण को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है। धरना स्थल पर सांसद सुनील सोनी समेत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी विरोध करने उतरे हैं। पूर्व मंत्री के अभियान के साथ पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी कैंपस में से बड़ी संख्या में छात्रों का दल भी जुड़ रहा है। धरना स्थल पर पहुंचकर छात्रों ने चौपाटी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। पूर्व मंत्री पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय है। निर्माण कार्यों की समीक्षा कर अवैधानिक तरीके से शुरू किए गए योजनाओं का विरोध कर रहे हैं।
