रायपुर – 20 दिसम्बर, 2022। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने एवं गुजरने वाली 12851/12852 बिलासपुर-चन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का दक्षिण पूर्व रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत “नागभीड” रेल्वे स्टेशन में ठहराव की सुविधा 08 जनवरी, 2023 से एवं 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का वडसा रेलवे स्टेशन ठहराव की सुविधा 01 जनवरी, 2023 से प्रदान की जा रही है ।
12851/12852 बिलासपुर-चन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का नागभीड रेल्वे स्टेशन ठहराव दिया जा रहा है । 12851 बिलासपुर-चन्नई-एक्सप्रेस ट्रेन नागभीड रेल्वे स्टेशन में 15.24 बजे पहुँचकर 15.26 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार 12852 चन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस का नागभीड रेल्वे स्टेशन में 07.19 बजे पहुँचकर 07.21 बजे रवाना होगी ।
17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का वडसा रेल्वे स्टेशन ठहराव दिया जा रहा है । 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन वडसा रेल्वे स्टेशन में 06.43 बजे पहुँचकर 06.45 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन वडसा रेल्वे स्टेशन में 10.48 बजे पहुँचकर 10.50 बजे रवाना होगी ।
CONTACT US
Owner/Editor In Chief : Mihilal (Mihir) Kurmi
Sub Editor : Manish Bagh
Sub Editor : Paritosh Sharma
Address : Near Amit Sales, Opp. Anupam Garden, Dagania,Raipur (C.G.),492001
Mob : 8461830001
Email: sachtakindia.news1@gmail.com
Website: www.sachtakindia.com