चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल मेडिकल कॉलेज काचांदूर दुर्ग के आंदोलनरत कर्मियों के पंडाल तोड़ने के लिए पहुंची टीम

दुर्ग।9 दिसंबर 2022 आज दोपहर करीब 12:00 बजे तहसीलदार दल बल के साथ चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल मेडिकल कॉलेज काचांदूर दुर्ग के पास संचालित जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के पंडाल को तोड़ने के लिए पहुंची जिसके विरोध में आंदोलनरत कर्मचारियों ने जमकर बहस एवं अपने पक्ष में तर्क वितर्क दिया जिसके बाद एक अन्य कंस्ट्रक्शन जोकि दुकान के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था को जेसीबी के द्वारा तोड़ा गया और कलेक्टर एवं अन्य संबंधित विभाग में पत्र देने की बात कह कर तोड़ने आया दस्ता वापस लौट गया . साथ ही दुर्ग में आयोजित मजदूरों के रैली प्रदर्शन में भी इस मामले को लेकर बहुत प्रतिरोध हुआ दुर्ग रैली में जमकर हल्ला बोल किया गया. ऐस पी, कलेक्टर को सभा से बोला गया पंडाल से जे सी बी तत्काल हटाओ इधर हालांकि आंदोलन पंडाल मेंकम लोग थे लेकिन बुलडोजर के सामने पूरे ताकत से डटकर विरोध किए पुलिस बल भी पंडाल के सामने डंडा लेकर अड़े रहे । सभी तरह के दबाव के चलते पंडाल को बचाया गया। आंदोलनकारियों ने यह भी तर्क दिया कि सरकारी अमला पंडाल तोड़ ले पर हमारे मांगो को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत करा दे। ए सी सी जामुन सीमेंट संघ के साथ एवं पदाधिकारी लोग भी पंडाल बचाने जज्बे के साथ पहुंचे पहुंचे . ज्ञात हो कि सरकारी अधिग्रहण के उपरांत 2013 2014 से कार्यरत मेडिकल कॉलेज की कर्मचारी अपने काम में वापसी संविदा संविलियन की मांग को लेकर पिछले 14 महीने से अनवरत आंदोलनरत हैं और लोकतांत्रिक तरीके से धरना जुलूस मशाल रैली आदि के माध्यम से विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं.

