छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

आंदोलनरत स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन एवं छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति ने मांगों को लेकर निकाला विशाल जुलुस


दुर्ग। जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन एवं छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से निकाले गए स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार 14 महीनों से अनवरत धरना पंडाल के माध्यम से संघर्ष जारी रखें है वर्तमान में अस्पताल एवं कालेज सरकारी करण होने के बाद अभी चालू हो गया है और ठेकेदारी में भर्ती चल रही है परंतु इसी संस्थान के पूर्व के कर्मचारियों को आज तक काम पर वापस नहीं लिया गया जबकि यह कर्मचारी गण अनुभवी एवं कार्यों पर दक्षता रखने वाले है कार्य की बहाली को लेकर छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय में भी मामला लंबित है अभी वर्तमान में सरकार की तरफ से धरना पंडाल को लेकर फरमान जारी की गई है कि जितना जल्दी हो सके पंडाल हटा लो वरना सरकारी मशीनरी जेसीबी और पुलिस बल लगाकर तोड़ दी जाए तमाम स्वास्थ्य कर्मियों के सामने यह एक बड़ा सवाल उभर कर आया है कि क्या रोजगार मांगने की एवज में हमारे मांग रखने के मौलिक अधिकारों को भी बुलडोज कर दिया जाएगा ?साथ ही 14 महीने से बैठे स्वास्थ्य कर्मियों के घरों की माली हालत बहुत ही दयनीय है बच्चों की पढ़ाई स्वास्थ्य की सुविधा से वंचित है वहीं पर मजदूरों ने यह बात को लगातार उठाया है कि हम तमाम पुराने कर्मचारियों को वापस काम पर बहाल करें ताकि बेरोजगार ना बैठे रोजगार चलता रहे परिवार का भरण पोषण होता रहे परंतु कालेज प्रबंधन हो या जिला प्रशासन या सरकार द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कोई जवाबदेही नहीं दिखाई दे रही है

आज तमाम स्वास्थ्य कर्मी हाथ पर मशाल जुलूस लिए अपनी मांगों को लेकर छावनी चौक से मशाल जुलूस लेकर आंबेडकर चौक में जबरदस्त नारेबाजी कर प्रतिरोध किए और एक स्वर में सभी ने कहा हमें पहले रोजगार दो फिर हम धरना पंडाल को स्थगित के बारे में सोचेंगे जब तक हमें रोजगार नहीं मिला है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा छत्तीसगढ़ सरकार अगर बुलडोजर से कुचलना चाहती है तो हम चाहते हैं कि पंडाल के साथ हमें भी कुचल दिया जाए स्वास्थ्य कर्मियों ने यह भी कहा कि आज का जो मसाल है यह मसाल आने वाले विधानसभा चुनाव तक जलता रहेगा उसके आगे भी जलता रहेगा यह मशाल बूझेगा नहीं आज के इस मशाल जुलूस के कार्यक्रम में नगरी निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन के मनोज कोसरे जन स्वास्थ कर्मचारी यूनियन के सुमित परगनिहा धनुस साहू देवराज साहू अनीता साहू लोकेश्वरी नीरा अतुल मोहन कला दास ममता लीला आदि साथी सम्मिलित थे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button