छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

श्रेष्ट पालकत्व पर कार्यशाला का आयोजन


रायपुर | राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ रायपुर के संचालक राजेश सिंह राणा के मार्गदर्शन में शिक्षा में पालकों की और भी बेहतर भूमिका हेतु आखर अंजोर – श्रेष्ठ पालकत्व के तहत ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संस्थान निमोरा में तृतीय चरण की सामग्री निर्माण हेतु आवासीय कार्यशाला का आयोजन 28 से 30 नवम्बर तक किया गया ।
कार्यशाला में शिक्षा में पालकों की भूमिका को बेहतर बनाने के लिए पूर्व में दो चरणों में सामग्री का निर्माण किया जा चुका है | जिसमें पहले चरण के सामग्री का उपयोग सीख केंद्र व शाला प्रबंध समिति के प्रशिक्षण में किया जा रहा है | जिसका बेहतर परिणाम मिल रहा है | ज्ञात हो कि वर्तमान में प्रदेश के स्कूलों में चल रहे शाला प्रबंध समिति प्रशिक्षण में इसी सामग्री “ दुलार कार्ड “ का उपयोग किया जा रहा है | जिसको पालकों व समुदाय से बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है |



इसी क्रम में तृतीय चरण के सामग्री निर्माण का कार्यशाला राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक राजेश सिंह राणा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है | जिसमें तकनीक का विवेकपूर्ण उपयोग,21 वी के कौशल ,सुरक्षा व नशा पर कार्ड का निर्माण किया जा रहा है | कार्यशाला में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सहायक संचालक दिनेश टांक , यूनिसेफ से छाया कुंवर , सलाहकार डॉ मनीषा वत्स व विकास सिंह भदौरिया सहित ,प्रतिभागी सहायक शिक्षक कामिनी साहू , ,पूनम बघेल , फूल सिंह मरकाम, नीति मैडम,वर्मा मैडम,राहुल,गुरलिन , सुजाता बहल उपस्थित रहे। |सभी प्रतिभागी ने तकनीक , सुरक्षा, 21वी सदीके कौशलो को कैसे बढ़ावा दे इस पर तीन दिनों तक प्रेजेंटेशन दिया।और नशा मुक्ति पर पालको व बच्चो के समझाने के लिए गेम भी बनाए और ग्रुप डिस्कशन भी बहुत ही सराहनीय था।सभी प्रतिभागियों को श्रेष्ठ पालकत्व कार्यशाला का सराहनीय कार्यो हेतु सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button