चन्दूलाल चन्द्राकर मेमोरियल मेडिकल कालेज अस्पताल से निकाले गए कर्मचारी विगत 14 महीनों से धरने पर अभी भी बैठे?

दुर्ग। जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चन्दूलाल चन्द्राकर मेमोरियल मेडिकल कालेज अस्पताल से निकाले गए कर्मचारी विगत 14 महीनों से धरना में बैठे है सर्दी गर्मी ठंड सब तकलीफ को झेल रहे है सरकार से लगातार मांग कर रहे है कि संविदा या संविलियन दो परन्तु छत्तीसगढ़ सरकार अनसुना कर रही है वही कालेज अस्पताल के अंदर टेम्परेरी ठेकेदारी में नए लोग भर्ती कर रहे है उन्हें शपथ पत्र भरवा रहे है मानो स्थाई नोकरी है आज तहसीलदार साहिबा पहुँची और मौखिक आदेश फ़रमा के गई है कि 3 दिनों के अंदर पंडाल हटा लो वरना जबरदस्ती हटाया जाएगा जिला प्रशाशन राज्य सरकार नोकरी तो नही दिया लेकिन संघर्ष को कुचलने बुलडोजर जरूर चलाएंगे बेरोजगार कर्मियों के सपने को चकनाचूर करने में सरकार आमादा है क्या भारत जोड़ो यात्रा यही सिखाता है क्या छत्तीसगढ़ियों को ऎसा कुचला जाएगा क्या स्वास्थ कर्मी महिलाओं को नोकरी छीनकर युही सड़क पर छोड़ दिया जाएगा, क्या यही सत्ता का चरित्र है स्वास्थ कर्मियों के पंडाल तोड़ सकते है पर उनके जज्बे उनके संघर्ष को नही तोड़ सकते मुख्यमंत्री आज तक स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात भी नही किया आज तहसील दार ने सोमवार को बुल्डोज करने बात कह कर गए है यहाँ स्वास्थ कर्मियों ने तय किया है कि पंडाल के साथ हम सब को भी सरकार बुल्डोज कर दे।
मीटिंग में मोहन,देवराज सुमित धनुष मिसी रुचि नीरा कलादास आदि साथी शामिल रहे।
