एकता बच्चों का अस्पताल शांति नगर रायपुर में बच्चों के समग्र विकास केन्द्र

रायपुर। माइलस्टोन एकता का 01.12.2022 को उद्वघाटन किया गया इस अवसर पर निशुल्क विकास जांच शिविर और बच्चों के लिए विविध वेशभूषा एवं रंग भरो प्रतियोगिता भी आयोजन किया गया एवं बच्चों को उपहार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। माइलस्टोन एकता के इस उदघाटन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्रीमान नरेन्द्र दुग्गा प्रबंध संचालक राज्य परियोजन कार्यालय समग्र शिक्षा छ.ग. एवं नागपुर के सुप्रसिद्ध बच्चों के अस्थिरोग विशेषज्ञ माननीय डॉ.
विराज सिंधाडे (एमएस), (आर्थो डी एन बी ) एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता नागराज, डॉ. सॉवर अग्रवाल, डॉ. अंजू पारख,डॉ.एम.एल.राठी, डॉ. राघवेन्द्र सिंह, डॉ. पुलक पराग, डॉ. किरण अग्रवाल, डॉ. अर्चना पराग, भूमिका गिजरे मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ, डॉ. सत्यम, डॉ. शिखा विश्वकर्मा फिजियोथेरेपिस्ट एवं राजेश वर्मा एवं शाहनवाज खान उपस्थित रहे।

