12 नवंबर से 19 नवंबर तक बेलतरा विधानसभा पदयात्रा को अभूतपूर्व मिला समर्थन -आकाश शर्मा

रायपुर। युवा कांग्रेस छ.ग.प्रदेशाध्यक्ष मा.आकाश शर्मा के निर्देशानुसार 12 नवंबर से 19 नवंबर तक विधानसभा वार पदयात्रा का आज बेलतरा विधानसभा में अंतिम दिवस मोपका चौक से प्रारंभ होकर मोपका बस्ती, राजकिशोर नगर,अपोलो चौक, चिंगराजपारा,चाटीडीह होते हुए रेनिजनेक्स्ट होटल चाटीडीह चौक पर समाप्त हुआ।आज के इस पदयात्रा में कृषि उपज मंडी समिति सदस्य अनिल यादव जी,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव किरण तिवारी जी उपस्थिति थे।समापन मौके पर विशेष अतिथि के रूप में शहर महामंत्री सुधांशु मिश्रा जी ने सभी पद यात्री एवं वहा उपस्थिति लोगो को सम्बोधित किया।पद यात्रा समापन उपरांत देश की पहली महिला प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी नाम से मशहूर स्वर्गी इंदिरा गांधी जी को उनकी जंयती पर याद कर पुष्प अर्पित किया गया।अन्त में सभी साथियों का इस पदयात्रा में सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर सभा समापन किया गया।आज के इस पदयात्रा में शहर जिला अध्यक्ष शेरू असलम जी,विधान सभा महासचिव अमित यादव,विकास दुबे,सचिव लक्ष्मी यादव,युवा कांग्रेस कार्यकर्ता संदीप साहू,संदीप यादव,सुजल खरे, एनएसयूआई से विक्की यादव,अनीश यादव,भूपेंद्र कुर्रे,गौरव दिवाकर,डबलू,कुलदीप,अमन यादव महेंद्र यादव,दीपक चंद्रा,अभिषेक यादव,अश्वनी यादव,
शीनू,रिंकू ,राजा,दीपक कैवर्त,विवेक के साथ साथ बहुत से युवा भाई बंधू सम्मीलित हुए।

