छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

राष्ट्र जन-जागरण पद यात्रा का एतेहासिक आयोजन- दीपक भरद्वाज ‘पोले’

रायपुर। रायपुर में राष्ट्र जान-जागरण पद यात्रा का आयोजन कार्यक्रम के संरक्षक दीपक भरद्वाज पोले जी स्टार इंग्लिश स्कूल एवं श्री महाराणा प्रताप स्वयंसेवको के सहयोग से मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 48 में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं स्कूली बच्चे एवम युवा शामिल हुए।

बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि आज मैं अपने आप को गर्व महसूस कर रहा हु की मैं हिन्दू हु हिन्दुस्तानी हु उन्होंने ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी का जो परिकल्पना और भारत को अखण्ड भारत और विश्व गुरु बनाने की जो परिकल्पना है उसी कदम पर हम चलते हुये कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के संरक्षक दीपक भारद्वाज ने बताया है कि जिसका एक मात्र उद्देश्य हम सभी हिन्दुस्तानीयों में हिन्दुस्तान राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना, राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्रवाद को जागृत एवं प्रेरित करना है । इस पद यात्रा में बड़ी संख्या में समाज सेवी महिला पुरुष छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं जिसका कि पथ निर्धारण आपकी ओर प्रेषित की जा रही है।

इस पद यात्रा में मुख्य अतिथि श्रीचंद सुन्दरानी पूर्व विधायक, संजय श्रीवास्तव बीजेपी प्रवक्ता दीपक भरद्वाज उर्फ पोले जी श्री सी. पी.. मिश्रा . डॉ. शोभा पंडित सीमा संतोष साहू पार्षद हेमन्त साहू , होंगे, तथा संरक्षक दीपक भारद्वाज , कुबेर राम सपहा व संयोजक समिति जिसमें थनेन्द्र राजू साहू ,दीपक पाठक .अशोक मानिकपूरी , चैतराम अग्रवाल हैं । इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से राजेश साहू लिटिल स्टार इंग्लिश स्कुल श्याम नगर रायपुर एवं श्री महाराणा प्रताप स्वयं सेवकों के सहयोग से किया जा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button