युवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह के जन्मदिन पर पंडरिया नगर सहित अनेक जगह केक काटकर समर्थको ने बधाई


कवर्धा। कवर्धा जिले के जनसेवक नाम से प्रचलित युवा नेतृत्वकर्ता आंनद सिंह का जन्मदिन प्रकृति के गोद सुदूर वनांचल छिंदीडीह में बड़ी संख्या में आए जिले के युवाओं की उपस्थिति में और क्षेत्रीय आदिवासि भाई बहनों के बीच मनाया गया
गौरतलब है की 13 नवंबर आनंद सिंह के जन्मदिन पर कबीधाम जिले के उनके समर्थकों,सुभचिंतको द्वारा धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन के दिन पंडरिया नगर के युवाओं द्वारा सामुदायिक भवन,पुराना बस स्टैंड,गांधीचोक,मंडी चौक सहित नगर के जगह जगह पर केक काट कर मनाया गया उसके उपरांत आस पास क्षेत्र सहित पूरे जिले के अलग अलग ब्लाकों, शहरो से आए युवाओं के एक बड़े काफिले के साथ सुदूर वनाचल ग्राम छिंडीडीह के लिए रवाना हुए जहा ग्राम छिंडीडीह पहुचने से पहले तक उनके स्थानीय ग्रामीण समर्थकों द्वारा क्रमश ग्राम बिरकोना, भाजिडोंगरी,कुई,कुकदूर, पुटपुटा में रोक रोक के केक कटकर अपने नेता को बधाई दिया उसके उपरांत गाड़ियों के लम्बे काफिले के साथ आनंद सिंह व सैकडो युवा निर्धारित स्थान छिंडीडीह पहुँचे जहा उपस्थित क्षेत्रीय ग्रामीणों, युवाओँ,वरिष्ठजनों के साथ मिल कर जन्मदिन मनाया गया
इस दौरान आनंद सिंह ने उपस्थित सभी सहयोगियों,सुभचिंतको,दोस्तो,यूवा समर्थको,वरिष्ठजनो और वनाचल क्षेत्रीय साथियों का दिल से आभार व्यक्त किया।