कोयले से लदी रेल की बोगी में आग का धुंआ

परितोष शर्मा
महासमुंद। रेल्वे ट्रेक पर सरपट दौड़ती विशाखापट्टनम से रायपुर जा रही कोयले से लदी बोगी पर अचानक आग का धुंआ दिखाई दी,इस आग के धुंवे को रेल्वे स्टेशन पर रेल्वे कर्मचारी श्री सुजीत कुमार जंघेल जी ने देख लिया। इन्होंने धुवां को देखते ही तत्परता दिखाते हुए रेल्वे स्टेशन के मास्टर श्री चंदन बक्सी जी को खबर करते हुए तत्काल फायरब्रिगेड के प्रभारी श्री अनुज कुमार एक्का जी और श्री फकीर सोनी जी को जानकारी देते हुए तुरंत रेल्वे स्टेशन बुलाया। सोनी जी ने अपनी टीम लेकर बिना विलंब किए सरपट रेल्वे स्टेशन पहुंच गए। जहां आग बुझाने पहले से रेल्वे कर्मचारी पूरी तैयारी में जुटे थे।
लोको पायलट के संग बोगी के गार्ड श्री नागेन्द्र कुमार जी के सूझ बूझ से 25000 वोल्ट के OHE पावर लाइन को संबलपुर से रिमोटली ब्लाक किया गया। तब कहीं जा कर बोगी पर अचानक लगी आग पर काबू पाया जा सका। रेल्वे कर्मचारी श्री सुजीत जी के तत्परता और सूझ बूझ से बड़ी दुर्घटना होते बची। इसमें तत्परता दिखाने में रेल्वे स्टेशन मास्टर चंदन बक्सी जी ,सुजीत जी, लोको पायलट,बोगी के गार्ड नागेन्द्र जी, फायरब्रिगेड के प्रभारी अनुज जी,फकीर सोनी जी,हवलदार जयपाल सिंह परेश्वर जी, गौर हरी तांडी जी,चंदेश्वर साय जी,नेत्र कुमार जी ने आग को बुझाने बखूबी कार्य किया।

