छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

ग्रीन आर्मी द्वारा आगामी 5 वर्षों में मिशन ग्रीन रायपुर का रोड मैप तैयार

ग्रीन आर्मी का आगामी 5 वर्षों की योजना तैयार।


रायपुर। ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर का बैठक विगत दिनों आनंद वाचनालय भवन ब्राह्मण पारा में सम्पन्न हुआ जिसमें संस्था के 15 ज़ोन पदाधिकारियों को मिशन ग्रीन रायपुर एवँ गजराज बांध गहरीकरण विषय पर परिचर्चा हेतु आमंत्रित किया गया। सभा मे उपस्थित समस्त जोन पधाधिकारीयों एवँ सदस्यों ने अपने परिचय देते हुए पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन विषय मे अपना विचार व्यक्त किये, सभा मे उपस्थित शशिकान्त यदु ने कहा- वृक्षारोपण हेतु खुले स्थानों की जरूरत होगी जिसके लिए जमीन का सर्वे कार्य तत्काल शुरू किया जाय और इस कार्य के लिए हम स्कूल, कालेज, शासन-प्रशासन ,नगर निगम का मदद ले सकते है, दिलीप तिवारी- रोड निर्माण के दौरान रोड के मध्य एवँ किनारों में वृक्षारोपण की प्रायमरी व्यवस्था होनी चाहिए। डॉ कुलदीप ने कहा-संस्था के प्रत्येक सदस्य अपना लक्ष्य निर्धारित करे और जब तक कार्य पूर्ण न हो जाये निरंतर प्रयाश करे और उसे पूर्ण करें,। आर एन शर्मा- सभा के दौरान आने वाले नए विचार एवँ समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित कार्यवाही कर हम अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है। एस पी साहू – रोड के किनारे ऐसे पौधे को लगाया जाए जो पशुओं का आहार न बने जैसे- तुलशी तरु, सिंदूर लगा सकते है। गुरदीप टुटेजा- सभी धर्म समाज को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जा सकता है। हेमंत ठाकुर- वृक्षारोपण के पश्चात वृक्षों का संरक्षण एवं सवंर्धन नितांत आवश्यक है। जितेंद्र कटवार- हर घर हरियाली हो और हम अपने कार्याे की समीक्षा भी करते रहें। योगेश यदु- वृक्षारोपण हेतु हम अपने घर के आस पास को प्रेरित करे एवँ शुरूवात अपने घर से करे। डॉ विजय जैन ने कहा कि रायपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा स्कीम के तहत हम वृक्षारोपण करेंगे। इस प्रकार सभा मे उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा विचार व्यक्त किया गया संस्था का कहना है इस ग्रीन सिटी योजना हेतु रायपुर नगर निगम, जिला प्रशासन और वन विभाग के साथ मिटिंग किया जायेगा एवं सबकी स्पष्ठ भूमिका तय की जायेगी उपरोक्त परिचर्चा उपरांत सर्वसम्मति से आगामी 5 वर्षों में 5 लाख पोधों का वृक्षारोपण करने का अहम निर्णय लिया गया। आज की इस बैठक सभा मे संस्था के लगभग 30 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे जिनका स्वागत संस्था अध्यक्ष श्री एन. आर नायडू द्वारा स्वागत उद्बोधन देकर किया गया। जिसके पश्चात ग्रीन विंग अध्यक्ष श्री मोहन वल्याणी एवँ संस्था संस्थापक श्री अमिताभ दुबे द्वारा संपूर्ण रायपुर शहर को ग्रीन शहर में कैसे तब्दील कर सकते है रूपरेखा तैयार कर प्रस्तुत किया गया, सभा के अंत में उपस्थित सदस्यों को स्वलपहार प्रदान किया गया एवं श्री शशीकांत यदु द्वारा उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद आभार व्यक्त कर सभा समापन का घोषण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button