अमलेश्वर में हुई दिन दहाड़े ज्वेलर्स की हत्या,छग सराफा एसोसिएशन एवं रायपुर सराफा एसोसिएशन ने की निंदा

रायपुर। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल बरडिया
महामंत्री नरेंद्र दुग्गड़ व कोषाध्यक्ष सुरेश भंसाली ने अमलेश्वर में हुई दिन दहाड़े ज्वेलर्स की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि अमलेश्वर में हुई दिन दहाड़े ज्वेलर्स की हत्या पुलिस प्रशासन की कमजोरी को दर्शाता है। राजधानी रायपुर में लगातार प्रतिदिन अखबार लूटपाट, चोरी, की घटनाओं से भरे रहते हैं।
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन एवं रायपुर सराफा एसोसिएशन राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन से हत्या के प्रकरण को लेकर घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करता है,साथ ही साथ हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी सजा की मांग करता है।
कुछ दिन पूर्व ही एसोसिएशन ने सराफा व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की थी। दीपावली के समय को देखते हुए अधिक पुलिस बल की मांग भी की गई थी।
शहर के बाहरी क्षेत्रों में सराफा दुकानों की सुरक्षा पर पुलिस प्रशासन को विशेष ध्यान देते हुए उचित व्यवस्था करनी चाहिए।
