रायपुर के गुढ़ियारी में शिव महापुराण कथा के आयोजन की तैयारी हेतु समिति सदस्यों को दी गयी जिम्मेदारी


रायपुर। हनुमान मंदिर प्रांगण में श्री शिव महापुराण कथा आयोजन किया जा रहा है। इसके तैयारियों को लेकर रविवार को दूसरी बैठक हुई। इस मौके पर समिति के सदस्यों को अलग- अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। आयोजन श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति गुढ़ियारी, हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सभी सदस्यों ने यहां तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प लिया। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए सभी ने अपनी सेवाएं देने की बात कही।


समिति के बसंत अग्रवाल ने बताया कि इस महाकुंभ में सभी लोगों की सहभागिता है। वहीं दीपावली के बाद एक और बैठक होगी। बैठक में विधायक विकास उपाध्याय, रतन गोयल, दीनानाथ शर्मा, राम भगत अग्रवाल, महेश शर्मा, विजय जडेजा, हेमेंद्र साहू, मोहन उपाकर, योगेश शेंडे सहित अग्रवाल, ब्राह्मण, गुजराती, जैन, साहू, लोधी समाज, गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।