छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

देवांगन समाज का सम्मान समारोह, शपथ ग्रहण, एवं परिचय सम्मेलन

राज देवांगन समाज राजनांदगांव ग्रामीण एवं समस्त स्वजातीय ग्राम इकाई मरकामटोला के तत्वावधान में भव्य आयोजन

मां परमेश्वरी देवांगन समाज की ईष्ट कुल देवी समाज के समस्त स्वजातीय एक साथ एकत्रित होकर ज्योति प्रज्वलित कर सभी की शुभमंगल कामनाओं के लिए हाथ जोड़कर प्रार्थना पूजा आरती किए

जय मां परमेश्वरी , जय देवांगन , जय महाजन के जयकारे के साथ देवांगन समाज गांव में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली

राजनादगांव: – मरकाटोला में इष्ट कुल देवी मां परमेश्वरी की असीम कृपा से राज देवांगन समाज राजनांदगांव ग्रामीण एवं समस्त स्वजातीय ग्राम इकाई मरकामटोला में देवांगन समाज सम्मान समारोह,जिला देवांगन समाज शपथ ग्रहण एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि- दलेशवर साहू जी (विधायक डोंगरगांव एवं पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन),
अध्यक्षता-सम्मानीय गिरीश देवांगन जी (अध्यक्ष खनिज विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन), विशिष्ट अतिथि – भुनेशवर बघेल जी (विधायक डोंगरगढ़ एवं अध्यक्ष अनु,जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन), सम्माननीय मनरखन देवांगन जी (ऎल्डर मैन नगर पालिका खैरागढ़ एवं विधायक प्रतिनिधि), सम्मानीया श्रीमती चंद्रिका देवांगन जी (पार्षद राजनांदगांव), सम्मानीत संतोष देवांगन जी (सरपंच ग्राम पंचायत मरकामटोला)


आपको बता दें की देवांगन समाज समस्त स्वजातीय एवं मुख्य अतिथियाे की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां परमेश्वरी जी की ज्योति प्रज्वलित तैल चित्र में माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। कार्यक्रम शुभारभ के दौरान देवांगन समाज ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण पुष्पगुच्छ से अतिथि का स्वागत किया गया, तत्पचात समाज के सभी लोगो को मंच में बुलाकर सम्मान किया गया, वहीं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों जिला राजनांदगांव देवांगन बंधु शपथ ग्रहण लिया गया, साथ ही साथ देवांगन समाज के स्वजातीय छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से शहर व ग्रामीणों से पहुंचे स्वजातीय सभी ने बारीकी बारीकी से आपना अपना परिचय दिए,
आपको और बता दे कि इस कार्यक्रम में समापन सत्र के
मुख्य अतिथि-सम्माननीय संतोष पांडे जी (राजनादगांव सांसद), अध्यक्षता-सम्मानीय श्री अशोक देवांगन जी (सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव) विशिष्ट अतिथि विनय देवांगन जी (पार्षद खैरागढ़),एवं सम्माननीय- प्रकाश देवांगन जी, दिलीप देवांगन जी,विजय देवांगन जी,केशव देवांगन जी,ठाकुर राम देवांगन जी,शामिल रहे
इस अवसर में अध्यक्ष-शैलेन्द्र देवांगन जी,उपाध्यक्ष-डॉ संतोष देवांगन जी,क,उपाध्यक्ष-त्रिलोक देवांगन जी,सचिव- रामाधार देवांगन जी,कोषाध्यक्ष-लीलाधर जी,सहसचिव-लोकेश देवांगन जी,सहित देवांगन समाज के कार्यकर्ता सदस्यगण सहित ग्रामीण के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button