छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

यादव ठेठवार समाज का ‘‘ठेठवार सभा‘‘ हेतु बैठक सम्पन्न

रायपुर। यादव ठेठवार समाज रायपुर राज मुख्यालय भवन रायपुरा मे भगवान श्री कृष्णा वंदना के साथ ठेठवार सभा के आयोजन के संबंध मे बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमे ठेठवार सभा के उद्देश्य, कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा हुई, रायपुर राज यादव ठेठवार समाज के महासचिव मनी राम यादव ने बताया कि ठेठवार सभा का आयोजन खुला मंच पर होगा जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग अपनी विचार रख सकेंगे।
रायपुर राज अध्यक्ष श्री संतोष यदु ने बताया कि समाज के प्रगति हेतु समाज के लोगों को खुला मंच प्रदान किया जा रहा है, जिसमे शामिल समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जिसमे समाज के सभी वर्ग के लोग समाज के व्य्वस्था एवं विकास हेतु खुले मंच में अपना विचार रख सकेगें ।

ज्ञात हो ठेठवार समाज अपनी संगठन शक्ति को मजबूत करने लगातार प्रयाश कर रही है, समाज के पदाधिकारी प्रत्येक समाजिक व्यक्ति को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयाश कर रही है। महासभा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती ललिता यदु कहा हम समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे लाना चाहते है। जिसके लिए हम निरंतर प्रयाश कर रहे है, और जब तक सफलता नही मिल जाता यह प्रयाश जारी रहेगा। शशीकांत यदु ने कहा कि भगवान श्री कृष्णा के विचार को आत्मासात कर एक बेहतर सभ्य समाज निर्माण में भागीदारी बनना चाहीये। कृष्ण और सुदामा को आत्मासात कर समता मूलक समाज बनाने की जरूरत है। इस बैठक मे रायपुर राज के अध्यक्ष संतोष यदु, सभापति, ,हृदय राम यादव, बसनु लाल यदु, महासभा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती ललिता यदु, रायपुर राज महिला प्रकोष्ठ महासचिव श्री मती केशरी यादव, कोषाध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश नंदनी यदु, माया यदु, पूजा यादव भगत यादव, हरी राम यदु, राम जीवन यदु, कूंजबिहारी यद, नेतराम यादव, सत्तु यदु, हेमु यदु, चुम्मन यादव, धर्मेंद्र यदु,आदि के साथ रायपुर राज के महासचिव मनी राम यादव, शशीकांत यदु, योगेश यदु विशेष रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button