छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

रेल्वे का तांबा तार एवं लोहे का साइन बोर्ड चोरी करने वाले सहित चोरी का माल खरीदने वाले पर भी कसा घरघोड़ा पुलिस का शिकंजा

दो अलग-अलग कार्यवाही में घरघोड़ा पुलिस के हाथ आये तांबा तार चोरी करने वाले 7 आरोपी और 2 खरीददार, सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया…!!

रायगढ़ । घरघोड़ा, तमनार, पूंजीपथरा क्षेत्र में रेल विद्युतीकरण  में लगाये जा रहे तांबा तार तथा विद्युत प्रभावित तार को जोखिम पूर्वक काट कर चोरी करने वालों पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया है। इसी क्रम में एसडीओपी दीपक मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज द्वारा सूचनातंत्र सक्रिय कर जानकारी जुटाया जा रहा था जिस पर आज क्षेत्र के 7 सक्रिय चोरों को गिरफ्तार किया गया है जो खंभो से तार की चोरी के साथ-साथ सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड को भी निशाना बना रहे थे। आरोपियों के द्वारा जिन व्यक्तियों के पास तांबा तार की बिक्री किया गया था ऐसे 2 आरोपियों को भी हिरासत में लेकर चोरी की सम्पत्ति खरीदी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । जहां पहले कार्यवाही में गिरफ्तार आरोपी- मनोहर राठिया उर्फ भुरु पिता रामप्रसाद 25 साल, तीजराम अगरिया उर्फ मोटू पिता दिना अगरिया 26 साल, अमर लाल राठिया पिता राम सिंह राठिया उम्र 26 साल, हेम सिंह राठिया उर्फ बुटकु पिता तिलक राम राठिया उम्र 19 साल सभी निवासी बहिरकेला थाना घरघोड़ा को गिरफ्तार किया गया है! तथा चोरी की संपत्ति के खरीददार- मोहिन शेख पिता मुशरीफ शेख 26 साल निवासी पाटकेलडगा थाना सीघोरदिया जिला मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल हाल मुकाम घरघोड़ा पद्मन का किराया मकान थाना घरघोड़ा और मुजाहिर खान उर्फ राजू खान पिता मोहम्मद कासिम खान उम्र 35 साल वार्ड क्रमांक 2 ब्लॉक कॉलोनी घरघोड़ा थाना घरघोड़ा की गिरफ्तारी की गई है!

दूसरी कार्रवाई मे गिरफ्तार आरोपी.. कलाचंद राठिया पिता स्वर्गीय पंचराम राठिया 22 साल, राजू राठिया पिता महादेव राठिया 19 साल, ललित राठिया पिता घासीराम राठिया 20 साल सभी निवासी टेरम थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है!

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देश सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में घरघोडा थाना प्रभारी प्रवीण मिंज , एसआई एडमोंड खेस ,एएसआई आर जे वर्मा , प्रा आर डोलनारायण साहू , आर नंदू पैंकरा , खगेश्वर नेताम , प्रहलाद बीरबल , भानु चंद्रा शामिल रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button