Road Safety World Series 2022: रायपुर में होने वाले मैचों की टिकट ऐसे करें बुक…

रायपुरः राजधानी रायपुर में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरु हो गई है। इस बार सीरीज के 5 मुकाबले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहे हैं। जिसमें दो लीग मुकाबले, दो सेमी फाइनल और एक फाइनल मुकाबला है।


दोनों लीग मुकाबले एक ही दिन होंगे। जिसके लिए एक ही टिकट रखी गई है। लीग मुकाबले के लिए टिकट की दर 250 रुपए से शुरु हो रही है। वहीं सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए टिकट की दर 1000 रुपए से शुरु हो रही है।
आपको बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 के सभी मुकाबले रायपुर में आयोजित किए गए थे। लेकिन इस बार सिर्फ 5 मैच होने जा रहे हैं। मैच टिकट के दाम में भी पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी की गई है। book my show की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।
रायपुर में खेले जानेवाले मैच:-
श्रीलंका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स 27 सितंबर दोपहर 3.30 बजे
इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स 27 सितंबर शाम 7.30 बजे
पहला सेमीफाइनल 28 सितंबर शाम 7.30 बजे
दूसरा सेमीफाइनल 29 सितंबर शाम 7.30 बजे
फाइनल 1 अक्टूबर शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।