छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

इक्विटास की 7वी वर्षगांठ

जांजगीर चाम्पा, 5 सितम्बर 2022। इक्विटास बैंक के 7वें सालगिरह के अवसर पर जांजगीर इक्विटास बैंक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर डीएसपी श्री चंद्रशेखर वर्मा एवम अन्य अतिथिगण में डॉक्टर ए के जगत, डॉ अरविंद राठौर, डॉ सुनील कुमार साहू ,डॉ अरविंद एक्का ,डॉ अभय सिन्हा ,डॉ धर्मेंद्र राठौर,एडवोकेट अमीर पटेल नोटरी ,एडवोकेट अनूप मजूमदार,एडवोकेट लोचन कश्यप,एडवोकेट एल पी कश्यप,अधिवक्ता रमेश कुमार पटेल ,एसडीओ कृषि विभाग एन के भारद्वाज ,पीडब्ल्यूडी एसडीओ मोहित साहू ,इंजीनियर अंशुमाली राठौर, सीए गोपाल अग्रवाल ,सीए कीर्ति अग्रवाल सीए मयंक अग्रवाल,सोनू राठौर, प्रांजल अग्रवाल ,राकेश बैसवार,राकेश रुपवानी ,पंचराम कश्यप,शिवकुमार तंबोली,हेमंत राठौर,अभिलाषा राठौर,हरिशिवा कश्यप,हितेश यादव,रमेश कुमार सोनवानी,आलोक शर्मा,विद्या अग्रवाल,जीतेन्द्र तिवारी ,विनोद कुमार चंद्रवंशी, सनत यादव,विनायक हिवारकर,कौशल हिवारकर,चांदूभाई हिवारकर,ऋषि कुमार अग्रवाल,कृष्ण मिश्रा, अलीमा मिश्रा,विद्या सिंघानिया,शांतिलता खुटिया,दीपाली बिस्वाल,आकाश सिंघानिया,हर्ष पालीवाल,अभिषेक सिंह, पिंकू राठौर,जितेंद्र तिवारी ,अवि सिंह ,विद्या शंकर सिंघानिया ,अनिल कसेर,आंचल राठौर,सोनू राठौर ,जय कुमार लहरे आदि ने शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


7वें वर्ष में कदम रखते हुए इक्विटास बैंक ने बैंक से जुड़ने के निम्नलिखित 7 कारण बताए।प्रमुख कारणों में : वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधि जमा पर आकर्षक ब्याज दरें एवम सामान्य ग्राहकों के लिए विशेष ब्याज दरें शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button