कॉर्पोरेट कर्जमाफी और महंगाई पर यूपी में AAP का विरोध प्रदर्शन

AAP सांसद संजय सिंह ने BJP की केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो घाटा पूंजीपतियों की वजह से होता है उसे आम आदमी पर टैक्स लगाकर पूरा किया जा रहा है. आटा, दाल, चावल, गैस सिलेंडर, दवाओं आदि पर टैक्स लगाया जा रहा है जबकि कॉरपोरेट घरानों पर लगने वाले कॉर्पोरेट टैक्स को 30 फीसदी से घटाकर 22% कर दिया गया है. गरीब आदमी पर टैक्स हर रोज बढ़ रहा है. उन्होंने कर्ज माफी वाली कंपनियों की सूची जारी करते हुए कहा कि आधुनिक मैटेलिक्स लिमिटेड का 5,371 करोड़ रुपये का कर्ज था, लेकिन इस कंपनी ने सिर्फ 410 करोड़ रुपए जमा किए और 4,961 करोड़ कर्ज माफ कर दिया गया.
संजय सिंह ने कहा कि 43 कम्पनियां जिन्होंने कुल 5,44,434 करोड़ का कर्ज लिया था. इन कंपनियों ने इस कर्ज में से सिर्फ 1,90,779 करोड, जबकि बाकी 3,53,655 करोड़ रुपये की रकम माफ कर दी गई. आधुनिक मैटेलिक्स के अलावा इस लिस्ट में आलोक इंडस्ट्रीज, भूषण एनर्जी, भूषण पावर एंड स्टील, भूषण सीमेंट लिमिटेड, एस्सार पावर एमपी लिमिटेड, एस्सार स्टील इंडिया लिमिटेड, जेट एयरवेज लिमिटेड, रीको इंडिया लिमिटेड, रिलायंस इंफ्राटेल लिमिटेड के नाम शामिल हैं.
यूपी के हर जिला मुख्यालय में आज महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
AAP के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 28 अगस्त को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर केन्द्र की बीजेपी सरकार को घेरने के लिए मार्च निकालेंगे. बढ़ती बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ आप कार्यकर्ता हाथों में तख्ती और तिरंगा लेकर ये मार्च निकालेंगे.
