छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
अवैध कब्जे के खिलाफ अदालत का बेदखली का आदेश पारित



बिलासपुर। रामदास नगर वार्ड क्रमांक २० मे स्थित दुकान पर 15 सालो से कब्ज़ा करके रखे हुए युवक पर बेदखली का आदेश आने के बाद उसे प्रशासन और पुलिस की उपस्थिति में खाली कराया गया । गोंड़पारा रामदास वार्ड क्रमांक 20 के पास 1782 वर्गफुट में निर्मित दुकान को आशीष एंटरप्राइजेज के संचालक आशीष कुमार दीक्षित ने सालो से कब्ज़ा कर रखा था ।जिसे खाली करने मे वह आनाकानी कर रहा था, अदालत के आदेश आने के बाद सोमवार को बेदखली के वक़्त काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।
याचिकाकर्ता दयालबंद निवासी गुरमीत सिंह भाटिया के आवेदन पर यह आदेश पारित किया गया और प्रशासन द्वारा विधिवत् बेदखली कराने के बाद गुरमीत सिंह को कब्जा सौंपा गया।
