आजादी का अमृत महोत्सव “घर-घर तिरंग हमर तिरंगा”


रायपुर. दिनांक 08.08.2022। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर स्थान के भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार ” घर-घर तिरंग हमर तिरंगा”
अभियान को लेकर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के माननीय कुलपति जी प्रो. केशरी लाल वर्मा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विभाग एवं घर-घर में तिरंगा हो, इसके लिए अधिकारी,कर्मचारी, शिक्षक एवं छात्रों सहित रैली का आयोजन कर पूरे परिसर का रैली के माध्यम से भ्रमण किया गया । कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित रा.से.यो. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्वप्नील कर्मेह, शास दु.ब.कन्या महाविद्यालय रायपुर, डॉ. मल्लिका सूर, कार्यक्रम अधिकारी, शास. महाविद्यालय अभनपुर, सुश्री सुनीता चन्सौरिया, दुर्गा महाविद्यालय रायपुर के रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयं सेवक सहित कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीता बाजपेयी पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर एवं पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के माननीय
कुलसचिव डॉ. शैलेन्द्र पटेल, वित्त विभाग के प्रमुख श्री अखिलेश्वर सिंह तंवर, विभाग प्रमुख डॉ. माया वर्मा, डॉ. सुपर्नसेन गुप्ता, डॉ. कविता ठाकुर,डॉ. बोंधनकर जी, डॉ. प्रति सुरेश के साथ विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की विशेष उपस्थिती रही ।