कोपल वाणी संस्था द्वारा संचालित “Sign Language Zone” का शुभारंभ

रायपुर। कोपल वाणी संस्था जो कि श्रवण बाधित बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण हेतु संचालित है संस्था द्वारा 1 अगस्त 2022 को साइन लैंग्वेज ज़ोन का शुभारंभ श्री आरिफ शेख डायरेक्टर एंटी करप्शन ब्यूरो ई ओ डब्ल्यू छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया
सांकेतिक भाषा ज़ोन की विशेषता यह थी इसमें जितने भी चित्र लगाए गए थे वह संकेतिक भाषा में थे जिन्हें दिव्यांग बच्चों द्वारा स्वयं बनाया गया था lजिसमें गुड मॉर्निंग , गुड इवनिंग,जिम्मेदारी , अच्छा बुरा उदास खुश, शब्दों को सांकेतिक भाषा में कैसे बोलेंगे प्रदर्शित किया गया था।



कार्यक्रम में श्रीमती शताब्दी पांडे, सुनीता चंसोरिया एवं संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी। संस्था की संस्थापीका श्रीमती पदमा शर्मा ने संस्था की संक्षिप्त जानकारी श्री आरिफ़ शेख़ जी ने अपने उद्बोधन में कहा इन बच्चों को आगे चलकर यूपीएससी एग्जाम देना चाहिए तथा अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अपने कार्य करना चाहिए किसी भी तरह के कॉन्पिटिटिव एग्जाम देने के लिए किसी भी तरह की किताब होगी या अन्य किसी भी तरह के सहयोग की आवश्यकता होने से बच्चों को सहयोग करने की बात कही गई l संस्था में कार्यरत गोकर्ण पाटिल द्वारा जो पेंटिंग बनाई जा रहे हैं और बच्चों को सिखाई जा रही हैं की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा एवं उनके टीचर द्वारा बनाई गई पेंटिंग को निश्चित रूप से प्रमोट करेंगे साइन लैंग्वेज जॉन का शुभारंभ करने का उद्देश्य सामान्य लोग भी इसे सीखकर संप्रेषण कर सके इस तरह का इनोवेशन पहली बार किया गया है l
