छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

नियमित कम्प्यूटर/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

 

रायपुर। छ.ग. शासन के विभिन्न विभागों में कार्यरत नियमित कम्प्यूटर/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर अपनी प्रमुख मांग जैसे-समस्त विभागों में एक समान पदोन्नति चैनल का निर्धारण, पदोन्नत समयमान-वेतनमान, प्रारंभिक वेतनमान में सुधार एवं सम्मानजनक पदनाम परिवर्तन जैसे मांगों को पूरा कराने हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय कम्प्यूटर/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कर्मचारी एसोसिएशन के जिला पदाधिकारियों द्वारा आज दिनांक 27.07.2023 को कलेक्टर जिला महासमुंद के नाम से माननीय मुख्यमंत्री जी, छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें संघ के अध्यक्ष, श्रीमती अन्नमा लकड़ा ढीढी, उपाध्यक्ष, श्री वेद देंवागन, सचिव, श्री ओंम प्रकाश चौधरी, कोषाध्यक्ष, श्री ललित कुमार साहू, महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष, सुश्री मंजू जोशी, कार्यकारिणी सदस्य- श्री रूपेश साहू, श्री संजीव साहू, श्री अमित साहू, श्री अशोक देवांगन, श्री राजेश साहू श्री सोनू सिंह ठाकूर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
छ.ग. राज्य निर्माण के बाद डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पद सृजन पश्चात् आज दिनांक तक उनकी उपेक्षा हो रही है एवं एकसमान पदोन्नति चैनल का निर्धारण नहीं हुआ है। आधुनिक युग को कम्प्यूटर का युग कहा जाता है परन्तु यह बड़ी विडंबना एवं दुःखद है कि कम्प्यूटर पर दिन-रात काम करने वाले कर्मचारियों का एकसमान पदोन्नति चैनलन हीं है। वे जीवन भर एक ही पद परकार्य करने के लिए विवश हैं और अंत में उसी पद पर दुःखद सेवा निवृत्त हो रहे हैं।
छ.ग. प्रदेश शासकीय कम्प्यूटर/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कर्मचारी एसोसिएशन की शासन से प्रमुख मांग है कि –
1. एक समान पदोन्नति चैनल का निर्धारण हो- शासन के कुछ विभागों (यथा वाणिज्य कर, स्कूलशिक्षा, चिकित्साशिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कोष लेखा एवं पेंशन विभाग एवं अन्य विभाग) में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (5200-20200 ग्रेड वेतन 2400) के पद से विभिन्न पदों (जैसे – सहायक प्रोग्रामर, सूचना अधिकारी, मंडी निरीक्षक, सहायक प्रोग्रामर सह व्याख्याता आदि पदों) पर 9300-34800 ग्रेड वेतन 4300 में पदोन्नति के प्रावधान किये गये हैं, परन्तु छ.ग. के समस्त विभागों में एक समान पदोन्नति चैनल का निर्धारण नहीं होने से अधिकांश डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पदोन्नति से वंचित है।अतः संघ की मांग है कि समस्त विभागों में एक समान पदोन्नति चैनल का निर्धारण हो।
2. पदोन्नति से वंचितडाटा एन्ट्रीऑपरेटरोंकोप्रथमसमयमान-वेतनमान 4200/4300 ग्रेड-पेदियाजाये-संघ की मांगहैकिजोडाटा एन्ट्रीऑपरेटरपदोन्नति से वंचितरहजातेहैंउनकोपदोन्नतडाटा एन्ट्रीऑपरेटर की भांति निर्धारितअवधि मेंप्रथमसमयमान-वेतनमान 5200-20200 ग्रेडवेतन 2400 से 9300-34800 ग्रेडवेतन 4200/4300 दियाजाये।
3. तकनीकी पद घोषित करते हुए प्रारंभिक वेतनमान2800 ग्रेड-पे किया जाये -चूंकि कम्प्यूटर पर कार्य करना तकनीकी कार्य है, जो कि तकनीकी ज्ञान एवं योग्यता से ही संभव है तथा त्वरित गति से अधिक कार्य करना होता है। शासन के मंशानुरूप वर्तमान में समस्त विभागों के कार्य कम्प्यूटरीकृत हो चुके हैं, जिससे कम्प्यूटर/डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों की जिम्मेदारी बहुत अधिक बढ़ गई है, जिसे डाटा एन्ट्री ऑपरेटर द्वारा कुशलतापूर्वक समय पर पूर्ण किया जा रहा है। अतः संघ की मांग है कि कम्प्यूटर/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए प्रारंभिक वेतनमान 2400 ग्रेड-पे से 2800 ग्रेड-पे किया जाये।
4. डाटा मैनेजर/ डाटा ऑफिसर जैसे सम्मान जनक पदनाम परिवर्तन- मांग है कि हमें सम्मानजनक पदनाम जैसे-डाटा मैनेजर/ डाटा ऑफिसर जैसे सम्मानजनक पदनाम दिया जाये। पदनाम परिवर्तन से शासन पर कोई वित्तीय भार भी नहीं आयेगा।

Related Articles

Back to top button