छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

सराहनीय पहल :  स्वर्गीय सोनू कुकरेजा की स्मृति में 5000 पौधे लगाने का संकल्प

 

रायपुर। प्रकृति की ओर सोसाइटी के सचिव मोहन वर्ल्यानी ने प्रेस विज्ञप्ति भेजकर बताया कि श्रीमती दीपा कुकरेजा जी ने अपने पति स्वर्गीय सोनू कुकरेजा की स्मृति में 5000 पौधे रोपित करने का संकल्प लिया है। जिसके तहत उन्होंने आज प्रकृति की ओर सोसाइटी के सदस्यों को 1000 पौधे प्रदान किए। आज पंजाब केसरी भवन के पार्किंग में तापमान को देखते हुए मात्र एक पौधा रोपित किया गया बचे हुए पौधे जुलाई बारिश के मौसम में रोपित किए जाएंगे। कार्यक्रम में दलजीत बग्गा ,मोहन वर्ल्यानी, जयेश पिथालिया, प्रदीप झंड, दीपक शाह, विकास विग, तेजिंदर आहूजा, रोहित अरोरा, अभिषेक गुप्ता, मनमोहन वीग,सुनील जग्गी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button