जेसीआई रायपुर बामा, कैपिटल प्रेजेंट साड़ी में मैराथन धाविका रन फॉर रोड सेफ्टी

रायपुर । आज की नारी को लगे ना भारी दौड़ वह भी हमारे भारतीय पारंपरिक परिधान में क्योंकि यह हमारा दावा है कि हमारी सांस्कृतिक वेशभूषा किसी तरह से भी कोई परेशानी का सबब नहीं है। आदि अनादि काल से हमारे भारत देश की महिलाएं तपस्या से लेकर युद्ध में तलवारबाजी, शस्त्र अभ्यास घुड़सवारी भोजन बनाना चौक, रसोई बनाना, पूजा पाठ कृषि कार्य सभी तरह के काम को वह साड़ी में ही किया करती थी साफ सफाई,
और आज की नारी भी साड़ी पहनकर बाइक चलाते हुए करतब दिखाना, स्केट बोर्ड में चढ़कर स्केटिंग, विभिन्न प्रकार के नृत्य, भी हमारे भारतीय परिधान में किया जाता है और कोई कठिनाई भी नहीं होती यही धारणा को ध्यान में रखते हुए रायपुर बामा कैपिटल ने मैराथन दौड़ का आयोजन 11 जून दिन रविवार को किया जा रहा है।
और दौड़ वह भी रोड सेफ्टी के लिए और वह भी भारतीय परिधान में ऐसा जबरदस्त कार्यक्रम जेसी वामा कैपिटल के अलावा कोई सोच भी नहीं सकता। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर चंचल पलसानिया, निर्देशक दिया मूलचंदानी, लीना वाढेर, रूपाली दुबे, आंचल पंजवानी, शीतल उपाध्याय, जया अरोरा, स्नेहा अग्रवाल, संस्था की अध्यक्षा शिखा गोलछा, सचिव शिल्पा काबरा सभी के सोच साकार नतीजा धाविका रन वो भी साडी मे.. भारतीय पारंपरिक परिधान में दौड़ नेताजी सुभाष स्टेडियम से प्रारंभ होकर काली मन्दिर, होते हुए डीके हॉस्पिटल से अपने तय समय में सुभाष स्टेडियम पहुंचेगी यह मैराथन 11 जून सुबह 6:00 बजे सुबह स्टेडियम से प्रारंभ होगी झांसी की रानी बनकर मैराथन में सभी समाज संस्था, सोसाइटी के लोग शामिल होकर बहुत सारे अवार्ड जीत सकते हैं इसके अलावा पर्सनल रिकॉग्निशन के लिए भी बहुत सारे अवार्ड है रायपुर की जनतासे आग्रह है कि इस दौड़ में शामिल होकर धाविका रन इन साड़ी पावर्ड बाय सन एंड संस ज्वेलर्स मे भाग लेकर अपनी असीम क्षमता को दिखा सकते हैं। सारी नारी शक्ति को इस दौड़ के लिए हम सादर आमंत्रित करते हैं। अभी उम्र की महिलाएं भाग ले सकती है।